CRIME

चार लड़कियों से करवाई शादी, चारों फरार, पैसे मांगने पर मिली जेल की धमकी

jodhpur

जोधपुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । एक युवक को पड़ोसियों ने शादी का झांसा देकर 3.85 लाख रुपये ठग लिए। एक साल के भीतर चार-चार शादियां कराईं। एक भी दुल्हन साथ नहीं आई। कोई बस-ट्रेन से, तो कोई मंडप से ही फरार हो गई। हर शादी से पहले युवक से पैसों की डिमांड की गई। युवक पैसे देता गया, पर दुल्हन नहीं मिली। पैसे मांगे तो उसे जेल भिजवाने की धमकी देकर भगा दिया गया। इस पर लूणी थाने में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लूणी थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि विजेंद्र भारती ने इस्तगासा के आधार पर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा है कि उसका काफी समय से विवाह नहीं हो रहा था और वह विवाह के लिए योग्य लडक़ी की तलाश कर रहा था। उसके पड़ोस में ही पप्पू भारती, अमर भारती, भंवरी देवी पत्नी अमर भारती और राकेश भारती रहते हैं। उनको इस बात की जानकारी थी। ऐसे में उन्होंने विजेंद्र से धोखाधड़ी से रुपये ऐंठने के लिए योजना बनाई और विजेंद्र को बताया कि उसका विवाह मिलनसार लडक़ी से करवा दिया जाएगा।

विजेंद्र ने इन लोगों की बातों पर विश्वास किया। गत 26 अप्रैल 2024 को ट्रेन से बिहार के सासाराम गए, वहां से बक्सर और बक्सर से फिर दिनार गए। वहां पर इन लोगों ने चार-पांच लड़कियां बताई और शादी भी कार्रवाई। जिसकी एवज में समय-समय पर इन लोगों ने पप्पू भारती के खाते में 1.85 लाख रुपये डलवाए और बाकी सभी लोग अमर भारती, राकेश भारती, भंवरी देवी ने उससे विवाह के नाम पर दो लाख की नगद राशि ली और आपस में बांट ली।

बस और ट्रेन से गायब हुई दुल्हनें

विवाह के बाद जब विजेंदर जोधपुर के लिए रवाना हुआ तो पहली लडक़ी बस से उतरकर नीचे चली गई और नहीं मिली। विजेंद्र ने आरोपितों से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि दूसरी शादी करवा देंगे। जिस पर विजेंद्र का विवाह दूसरे दिन अन्य लडक़ी से करवाया। उसे लेकर विजेंद्र ट्रेन से जोधपुर के लिए रवाना हुआ तो वह लडक़ी भी रास्ते में कहीं गुम हो गई, जो उसे फिर नहीं मिली। इसके बाद विजेंद्र ने आरोपितों से फिर संपर्क किया तो फिर दूसरे दिन एक और लडक़ी से विवाह करवाया। विवाह के पश्चात वह साथ चलने को राजी नहीं हुई। विजेंद्र ने आरोपितों से कहा कि उसने सारी जमा पूंजी उनको दे दी है। वे उनके साथ बिहार लाकर शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं और उसके पास खर्च के लिए भी रुपए नहीं बचे हैं। इस पर उन लोगों ने उन्हें कहा कि कल एक और लडक़ी से शादी करवाकर पूरा विवाद समाप्त कर देंगे। इसके बाद एक और लडक़ी से विवाह करवाया गया, लेकिन वह लडक़ी विवाह मंडप से चली गई। इसके बाद सभी आरोपितों ने बताया कि विवाह एक माह बाद होगा और जोधपुर चलना पड़ेगा।

रूपए लौटाने का वादा किया :

जोधपुर लौटने के बाद विजेंद्र ने अपने पैसे वापस पाने की कोशिश की। गत 23 मई 2024 को आरोपितों से बात हुई, जिसमें 2.90 लाख का लेनदेन बताया गया। कुल ली गई राशि 3.85 लाख में से 1.15 लाख रुपए दो महीने में लौटाने का वादा किया गया, लेकिन यह वादा भी झूठा निकला। दो महीने बीत जाने के बाद भी एक रुपया भी वापस नहीं किया गया। आखिरकार, न्याय पाने के लिए विजेंद्र ने न्यायालय में परिवाद दायर किया है।

इसमें चार आरोपितों पप्पू भारती पुत्र अमर भारती, अमर भारती पुत्र तेज भारती, भंवरी देवी पत्नी अमर भारती और राकेश भारती पुत्र अमर भारती के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। सभी आरोपित लूणी के निवासी हैं। विजेंद्र ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top