RAJASTHAN

फूलिया कला गांव में परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, चार की हुई अंत्येष्टि

फूलिया कला गांव में परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, चार की हुई अंत्येष्ठि

भीलवाड़ा, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में रविवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने फूलिया कला गांव के एक परिवार को उजाड़ कर रख दिया। इस हादसे में दो परिवारों के सात लोगों की जान चली गई। भीलवाडा के फुलियाकलां के एक परिवार के चार जनों की आज अंत्येष्टि की गई। इनमें फूलिया कलां निवासी अशोक वैष्णव (47), उनकी पत्नी सीमा देवी (45), बेटा रोहित (23) और पोता गजराज (6) शामिल हैं।

इसी हादसे में जयपुर के सांगानेर के रामराज वैष्णव (38), उनकी पत्नी मधु (36) व 14 महीने का बेटा रुद्र भी मारे गए। अंतिम संस्कार में ग्रामीण काफी तादाद में उमड़े।

यह पूरा परिवार हरिद्वार से अशोक वैष्णव के पिता गोपाल वैष्णव की अस्थि विसर्जन के बाद जयपुर होते हुए पुष्कर लौट रहा था। हादसा जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में रिंग रोड पर रविवार सुबह करीब सवा पांच बजे हुआ। बताया गया कि कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और करीब 16 फीट नीचे सड़क के किनारे गहरे नाले में जा गिरी। हादसे के समय वाहन में कुल सात लोग सवार थे। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि सभी सातों की मौके पर ही मौत हो गई।

अंतिम यात्रा में पूरे गांव के लोग शामिल हुए। सुबह गांव के धानेश्वर रोड स्थित श्मशान घाट पर अशोक वैष्णव, उनकी पत्नी सीमा देवी, बेटा रोहित और पोता गजराज का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान गांव के लोगों की आंखें भर आईं और घर-घर मातम पसरा रहा।

अशोक वैष्णव फूलिया कलां के पास स्थित छोटा पुष्कर के धनेश्वर मंदिर में पूजा का कार्य करते थे। यह मंदिर रावणा राजपूत समाज से जुड़ा हुआ है। उनका बेटा रोहित फूलिया कलां के बाजार में किराना दुकान पर कार्यरत था। रोहित के तीन बच्चे थे, जिनमें दो जुड़वां थे। एक बेटी और एक बेटा गजराज। दुर्भाग्यवश, इस हादसे में गजराज की भी मौत हो गई, जबकि उसकी जुड़वां बहन और छोटा भाई अभी जीवित हैं।

फूलिया कला गांव के अशोक वैष्णव परिवार की इस दर्दनाक कहानी ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। सात दिनों के भीतर चार पीढ़ियों का अंतिम संस्कार होना किसी भी परिवार के लिए बेहद दुखद और असहनीय होता है।

—————

(Udaipur Kiran) / मूलचंद

Most Popular

To Top