Haryana

अपडेट–गुरुग्राम: स्कूल टीचर के साथ चार दोस्तों ने किया गैंगरेप, आराेपी काबू

-पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

-एक नामी स्कूल में विदेशी भाषा की टीचर है पीड़िता

गुरुग्राम, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । यहां एक नामी स्कूल में विदेशी भाषा पढ़ानेे वाली टीचर के साथ चार दोस्तों ने मिलकर गैंगरेप किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। चारोंं आरोपी जिम में ट्रेनर हैं और जूंबा डांस की ट्रेनिंग देते हैं। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शनिवार को बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार एक नामी स्कूल में विदेशी भाषा पढ़ाने वाली टीचर ने पुलिस को एक शिकायत दी। जिसमें कहा गया कि वह परिवार के साथ गुरुग्राम में ही रहती है। सितंबर में एक पार्टी के दौरान गौरव नामक युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर लिए और उनमें बातचीत शुरू हो गई। बीती एक अक्टूबर को वह दिल्ली में एक पार्टी से गुरुग्राम आ रही थी। उस दौरान रात एक बजे के करीब गौरव की उनके पास कॉल आई। वह गौरव से मिलने के लिए गई। गौरव उसे अपने दोस्त नीरज के कमरे पर ले गया। वहां पर रात दो बजे तक कोई नहीं था। इस दौरान गौरव ने उसके साथ रेप किया। उसने अपने दोस्त नीरज को कॉल करके वहां बुलाया और नीरज ने भी उसके साथ रेप किया। फिर गौरव व नीरज ने अपने दोस्त अभिषेक व योगेश को वहां बुलाया। शिक्षिका का आरोप है कि उन दोनों ने भी उसके साथ रेप किया। वह उनसे छोड़ने की गुहार लगाती रही, लेकिन उन्होंने उसकी कुछ नहीं सुनी । उसके साथ गैंगरेप किया गया। पीड़िता दो अक्टूबर को अपने घर पहुंची। उसी दिन उसने महिला थाना पूर्व में एक महिला पुलिस कर्मी को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया।

पुलिस ने गैंगरेप का केस दर्ज करके चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान हिमाचल प्रदेश निवासी गौरव, हरियाणा के नारनौल निवासी योगेश व अभिषेक तथा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी नीरज के रूप में हुई है। चारों आरोपी जिम ट्रेनर हैं और जूंबा डांस सिखाते हैं। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी 18 सितंबर की रात को महिला के साथ गैंगरेप किया गया था। महिला का दोस्त गौरव अपने दोस्त नीरज के फ्लैट पर लेकर गया था। वहां उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top