CRIME

स्कूल के लिए निकले चार दोस्त सात दिन से लापता; उदयपुर की बस में दिखे, पुलिस की टीम रवाना

गुमशुदा बच्चों की फोटो
गुमशुदा बच्चों की फोटो
गुमशुदा बच्चों की फोटो
गुमशुदा बच्चों की फोटो

बांसवाड़ा, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र से चार स्कूली छात्रों के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। ये चारों दोस्त 15 नवंबर को घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। पिछले छह दिनों से परिजन और पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही है। पुलिस को इनपुट मिला है कि चारों छात्र बांसवाड़ा से बस में बैठकर उदयपुर की ओर गए हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम उदयपुर के लिए रवाना कर दी गई है.

पुलिस के अनुसार, लापता हुए सभी छात्र आपस में गहरे दोस्त हैं और एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। इनमें काथलिया निवासी 16 वर्षीय कल्पेश 11वीं कक्षा का छात्र है। वहीं, काथलिया के ही रहने वाले 15 वर्षीय विपुल और 14 वर्षीय अरमान 10वीं कक्षा में पढ़ते हैं। इनके अलावा चौथा छात्र 15 वर्षीय आशीष है, जो मूल रूप से सेवना का रहने वाला है, लेकिन काथलिया में अपने मामा के घर रहकर 10वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था।

कलिंजरा थाना सीआई विक्रम सिंह ने बताया कि 15 नवंबर को कल्पेश के भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि बच्चे गांव से निकलकर पहले बांसवाड़ा पहुंचे और वहां से उदयपुर जाने वाली बस में सवार हो गए। सीआई ने बताया कि पुलिस सभी एंगल्स से मामले की जांच कर रही है और कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। हमारी टीम उदयपुर में उनकी तलाश कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही सभी छात्रों को सुरक्षित ढूंढ लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सुभाष