Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन की जांच में चार पात्र, तीन अपात्र

अब बाइक, मोबाइल और फ्रिज रखने वाले कर सकते हैं पीएम आवास योजना के लिए

मुरादाबाद, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । महानगर के थाना पाकबड़ा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटन पर उठे सवालों के बाद प्रशासनिक टीम ने मामले की जांच की। नायब तहसीलदार पल्लवी वानिया ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी अनुज सिंह को सौंपी। जिन लोगों से टीम ने बात की ओर तथ्य एकत्र किए, उनमें चार परिवार पात्र और तीन अपात्र निकले।

नायब तहसीलदार ने रिपोर्ट में डीएम को बताया कि आसमा उस्मान, मो. आलम, मुराद अली, मैसर जहां के आवेदन को पात्र कर आख्या अधिशासी अधिकारी को मई में भेजी जा चुकी है। जबकि इसगरी, प्रताप सिंह और कुलसुम के आवेदन को जांच के बाद अपात्र कर आख्या अधिशासी अधिकारी को अप्रैल व मई में भेजी जा चुकी है। टीम के गांव में पहुंचने के बाद लोगों में उम्मीद जगी है। पात्र परिवार का कहना है कि अब उन्हें जल्द ही पीएम आवास योजना के तहत पहली किश्त मिल जाएगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top