
प्रयागराज, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल की तरफ से अधिसूचना जारी कर चार जिला जजों का एक जनपद से दूसरे जनपद में तबादला किया गया है।
वृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार राजकुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायबरेली का इसी पद पर गोरखपुर तबादला किया गया है। इसी प्रकार अनिल कुमार झा को गोरखपुर से बलिया, अमित पाल सिंह को बलिया से रायबरेली और मोहन लाल विश्वकर्मा संत कबीर नगर के जिला जज बनाए गए हैं। मोहन लाल विश्वकर्मा पीठासीन अधिकारी, मोटर एक्सिडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल (एम ए सी टी) रमाबाई नगर पद पर तैनात हैं। अब उन्हें संत कबीर नगर भेजकर जिला जज बनाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
