Haryana

नूंह : खेत में भरे पानी में तैरते मिले चार शव, गांव में मचा हड़कंप

कपड़े धोने गई देवरानी-जेठानी और दो बच्चियों की डूब कर हुई मौत

नूंह, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सालाहेड़ी गांव में शनिवार देर सायं चार शव खेतों में भरे पानी में तैरते हुए मिले। चार शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने चारों शवों को पानी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। चारों शवों में देवरानी और जेठानी तथा उनकी दो बच्चियां शामिल हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है इन चारों की मौत डूबने से हुई है या फिर हत्या करके शवों को यहां फेंका गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों हुई भारी बारिश से खेतों में पानी भर गया था। दोपहर सालाहेड़ी गांव की रहने वाली दो महिलाएं जोकि देवरानी और जेठानी है अपनी दो बच्चियों के साथ खेत में भरे पानी में कपड़े धोने गई थी। इसी दौरान दोनों बच्चियों का पैर फिसल गया वे पानी में डूबने लगी। तभी दोनों महिलाओं ने पानी बच्चियों को डूबते देखा तो वे भी पानी में कूद गई। पानी ज्यादा भरा होने के काण उनकी डूब कर मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार जब काफी देर तक महिलाएं अपने घर नहीं पहुंची तो घर के लोग उनकी तलाश करने लगे। इसी बीच शनिवार देर सायं खेत के पास से गुजर किसी व्यक्ति ने चार शव पानी में तैरते दिखाई दिए। उस व्यक्ति ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना मिलकर परिवार के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से चारों शवों को पानी से बाहर निकाला।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top