West Bengal

चार दिवसीय ‘एफ5आईएफएफ 2025’ का कोलकाता में हुआ शुभारंभ

कोलकाता, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सिनेमा, संस्कृति और पर्यावरण जागरूकता को समर्पित ‘फेस्ट5 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025’ (एफ5आईएफएफ 25) का आगाज शुक्रवार को साल्टलेक स्थित मानव विज्ञान सर्वेक्षण विभाग के सभागार में हुआ। यह चार दिवसीय महोत्सव 5 से 8 सितम्बर तक चलेगा।

इस वर्ष महोत्सव में 69 देशों से 550 से अधिक फिल्में प्राप्त हुईं, जिनमें से 30 फिल्मों का चयन प्रदर्शन के लिए किया गया है। पिछले वर्ष सफल शुरुआत के बाद यह दूसरा संस्करण और भी बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है। इस बार महोत्सव की थीम पर्यावरणीय संकट और जलवायु परिवर्तन पर केंद्रित है।

उद्घाटन समारोह में पद्मश्री अभिनेत्री ममता शंकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “सिनेमा हमेशा समाज का दर्पण रहा है। ऐसा महोत्सव, जो पर्यावरण और मानव गरिमा जैसे मुद्दों को केंद्र में रखे, आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक है। यह केवल फिल्म फेस्टिवल नहीं, बल्कि एक ऐसा आंदोलन है जो हमें बेहतर कल के लिए सोचने और कदम उठाने को प्रेरित करता है।”

फेस्टिवल निदेशक सौरव डे ने कहा कि दुनिया भर के फिल्मकारों का उत्साह यह दर्शाता है कि यह मंच स्वतंत्र और वैश्विक सिनेमा दोनों को एक साथ जोड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष ‘सत्यजित राय छात्र फिल्म पुरस्कार’, ‘बिब्लियोफिलिया’ और ‘मानव विज्ञान पर आधारित फिल्में’ जैसी नई श्रेणियां जोड़ी गई हैं, ताकि यह महोत्सव सिर्फ फिल्मों का प्रदर्शन न रहकर एक सांस्कृतिक आंदोलन का रूप ले सके।

मानव विज्ञान सर्वेक्षण विभाग के निदेशक प्रो. बीवी शर्मा ने स्वागत करते हुए कहा कि महोत्सव का पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन पर जोर उनके विभाग के उद्देश्य से मेल खाता है। उन्होंने कहा कि सिनेमा सीमाओं को पार कर समाज और प्रकृति के रिश्ते को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने की क्षमता रखता है।

महोत्सव में विशेष रूप से युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कोलकाता की प्रमुख विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी की गई है। चार दिनों तक यह आयोजन फिल्मकारों, फिल्म प्रेमियों, वितरकों, निर्माताओं और सांस्कृतिक हस्तियों को एक मंच पर जोड़ेगा और कोलकाता को वैश्विक चेतना से जुड़े सिनेमा का केंद्र बनाएगा।———————–

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top