CRIME

चार डकैत गिरफ्तार

कामरूप (असम), 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । कामरूप (ग्रामीण) जिलांतर्गत रंगिया के तुलसीबाड़ी इलाके से पुलिस ने चोरी और डकैती मामले में शामिल चार डकैतों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि तुलसीबाड़ी पुलिस चौकी प्रभारी देवाशीष सोनवाल के नेतृत्व में डकैतों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर तुलसीदास के ईदगाह मैदान के समीप से डकैती मामले में शामिल नलबाड़ी जिले के कासिमपुर निवासी जहीरुल अली, मेहरुद्दीन अली, जहिदूल इस्लाम और अजीज अली को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार डकैतों के पास से पुलिस ने दो नकली पिस्तौल के अलावा तीन बाइक जब्त किया है। गिरफ्तार सभी डकैत इलाकों में डकैती करने के इरादे से इकट्ठे हुए थे। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी डकैतों से सघन पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top