CRIME

अंतर्जनपदीय तस्कर गिराेह के चार अपराधी गिरफ्तार, 52.09 ग्राम स्मैक बरामद

सिद्धार्थनगर, 10 जुलाई (हि. स)। उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर की ढेबरुआ पुलिस और सीमा सशस्त्र बल की 50वीं वाहिनी ने रविवार को संयुक्त चेकिंग के दौरान ग्राम मलगहिया मोड़ के पास से एक कार काे राेककर तलाशी ली। इस दाैरान कार में सवार चार युवकाें के पास से 52.09 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। ये लाेग अन्तरजनपदीय स्तर पर मादक मादक पदार्थ की तस्करी करते हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम रविवार को चेकिंग पर लगी हुई थी। इस दौरान मलगहिया मोड के पास संदिग्ध चारपहिया वाहन को रोककर तलाशी ली गई। कार में सवार बढ़नी निवासी संजय गुप्ता, उसकी पत्नी अर्चना गुप्ता, बलरामपुर के हसुवा डाेल निवासी दद्दू साेनकर और बहराइच के ग्राम मशूरगंज निवासी जलील के पास से कुल 52.09 ग्राम स्मैकबरामद हुई हैं।

पुलिस ने सभी आराेपिताें काे हिरासत में लेकर उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में ढेबरुआ थाना में मुकदमा दर्जकर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / बलराम त्रिपाठी

Most Popular

To Top