
पूर्वी चंपारण,22 नवंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज डीएसपी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियो की करतूत ने वर्दी की गरिमा को तार-तार कर दिया है। दरअसल यह सभी पुलिसकर्मी छापेमारी के दौरान चोरी करते पकड़े गए है। मिली जानकारी के अनुसार अरेराज के डीएसपी के दो बॉडीगार्ड और संग्रामपुर थाना के दो सिपाही चोरी की इस घटना में शामिल पाए गए हैं।
पुलिस ने सभी चारों सिपाहियों को गिरफ्तार करते हुए 3 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं।उल्लेखनीय है,कि उत्तर प्रदेश के एक स्वर्ण व्यवसायी से बीते दो दिन पूर्व गोबिंदगंज थाना क्षेत्र के रढिया गांव में सोना बेचने के बहाने बुलाकर एक गिरोह द्धारा मारपीट कर 19 लाख रुपये लूट लिए गए थे। घटना की शिकायत पर गोबिंदगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के एक सदस्य हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कन्छेदवा गांव निवासी सुरेन्द्र दास को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी और यूपी के स्वर्ण व्यवसायी की निशानदेही पर शुक्रवार की रात अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में गोबिंदगंज और संग्रामपुर थाना की पुलिस की संयुक्त टीम मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी के लिए पहुंची। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने गिरोह के सरगना के घर से 15 लाख रुपये कैश और सोने के 10 बिस्किट सहित कई संदिग्ध सामान बरामद कर लिया।
यह कार्रवाई पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही थी, लेकिन इसी दौरान टीम में मौजूद अरेराज डीएसपी के दो बॉडीगार्ड ओमप्रकाश और संतोष कुमार ने संग्रामपुर थाना के सिपाही कृष्णा कुमार और गौतम कुमार के साथ मिलकर बरामद राशि को सील करने के दौरान 3 लाख रुपये चोरी कर लिए। शुरू में इस गड़बड़ी पर किसी का ध्यान नहीं गया, लेकिन कुछ समय बाद कैश में कमी दिखी तो अधिकारियों ने शक के आधार पर जब छानबीन की तो चोरी की पूरी साज़िश सामने आ गई।
कड़ी पूछताछ के बाद चारों सिपाहियों ने चोरी की बात कबूल कर ली। इसके बाद साहेबगंज थाना पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर 3 लाख रुपये बरामद कर लिए। इस घटना के बाद गोबिंदगंज थानेदार के आवेदन पर साहेबगंज थाना में चारों दोषी सिपाहियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। चारों पुलिसकर्मियों को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार