West Bengal

इछामती नदी में डूबी कार, बाल-बाल बचे चार कॉलेज छात्र

इछामती नदी में डूबे चारपहिया वाहन को देखने के लिए स्थानीय लोग
इछामती नदी में डूबे चारपहिया वाहन की तलाश करते लोग

24 घंटे बाद भी नहीं मिला वाहन का सुराग

उत्तर 24 परगना, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के बादुड़िया के तारागुनिया फेरी घाट पर एक बड़ा हादसा टल गया जब एक चारपहिया वाहन यात्रियों सहित इछामती नदी में जा गिरा। कार में सवार चार कॉलेज छात्र इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए।

स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी छात्रों को समय रहते नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, हालांकि घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी डूबी हुई कार का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

सूत्रों के अनुसार, बुधवार शाम चार कॉलेज छात्र एक चारपहिया वाहन से बादुड़िया नगरपालिका के वार्ड संख्या 16 के तारागुनिया फेरी घाट के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार इछामती नदी में जा गिरी। फेरी घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बिना देरी किए नदी में छलांग लगाई और चारों छात्रों को कार से बाहर निकालकर सुरक्षित किनारे ले आए। बाद में सभी को इलाज के लिए बादुड़िया के रूद्रपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

घटना के बाद गुरुवार सुबह तक नदी में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए। नावों की मदद से नदी की गहराई में खोजबीन की गई, लेकिन कार का कोई पता नहीं चला।

पुलिस को आशंका है कि नदी की तेज धार के कारण कार बहकर किसी और जगह चली गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए पास के अन्य फेरीघाटों और नाविकों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top