दरभंगा,23 अगस्त (Udaipur Kiran News) । घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कसरर बसौली पंचायत अंतर्गत बसौली गांव के निकट शनिवार को कमला नदी में स्नान करने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में चंदू देवी की पुत्री शीतल कुमारी, प्रमोद मुखिया की पुत्री अंशु कुमारी, जयशंकर मुखिया के पुत्र रोहित कुमार एवं नारायण मुखिया की पुत्री लक्ष्मी कुमारी शामिल हैं। सभी की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चे नदी में स्नान करने गए थे और गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। घटना के बाद स्थानीय गोताखोरों एवं युवकों ने चार घंटे तक अथक प्रयास कर चारों बच्चों के शव नदी से बाहर निकाले। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों में मातम छा गया और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
घटना की सूचना पाकर स्थानीय सरपंच शंकर झा ने एसडीओ से एनडीआरएफ टीम की मांग की। वहीं, डीएसपी ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और सभी शवों को बरामद कर लिया गया है।
समाजसेवी वीरेंद्र कुमार ने इस दुखद हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यदि बिरौल अनुमंडल अंतर्गत अस्थायी रूप से एनडीआरएफ की यूनिट तैनात रहती तो आज इन मासूमों की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने बाढ़ राहत आपदा कोष से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने और शीघ्र एनडीआरएफ की टीम को अस्थायी रूप से नियुक्त करने की मांग की।
घटनास्थल पर पंचायत के मुखिया गुड्डू कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि पवन झा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
—
—————
(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra
