HEADLINES

बिहार के भागलपुर में स्नान के दौरान गंगा में डूबकर चार बच्चे की मौत

मौके पर मौजूद लोग

भागलपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के नवगाछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर प्रखंड अंतर्गत नवटोलिया बजरंगबली मंदिर के पास सोमवार को गंगा स्नान करने के दौरान चार बच्चे डूब गए।

बताया जा रहा है कि स्नान करने के दौरान एक बच्चा गहरा पानी में चला गया। जिसको बचाने के दौरान अन्य तीन बच्चे भी गहरे पानी में चले गए। जिससे उनकी मौत हो गई है। वहीं पूर्व मुखिया मनोहर कुमार मंडल और वर्तमान मुखिया अनिल कुमार ने बताया कि सभी बच्चे दो साइकिल से अपने घर से स्नान करने के लिए नवटोलिया घाट पर आए थे। सभी बच्चे स्नान करने लगे। तभी एक बच्चा ज्यादा पानी मे जाने से डूबने लगा। बच्चे को बचाने के दौरान अन्य तीन बच्चे की भी मौत हो गई है। जिसमें एक बच्चा की पहचान नवटोलिया के मिथिलेश मंडल के 10 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है। वहीं अन्य तीन बच्चे छठु सिंह टोला का बताया जा रहा है।

वहीं घटना की सूचना जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को मिली तो स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तुरंत नवगाछिया और गोपालपुर से एम्बुलेंस को भेजा गया। लेकिन बच्चे लोग गंगा में ही अपना अंतिम सांसे ले चुकी थे। जब स्थानीय हॉस्पिटल में बच्चों को लाया गया तो डॉ द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

सभी बच्चे 15 वर्षो के अंदर का ही बताया जा रहा है।‌ उधर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top