
बाड़मेर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के सेड़वा थाना क्षेत्र के सुथारों की ढाणी भंवार गांव में सोमवार देर शाम चार बच्चों के साथ रह रही एक महिला की उसके ही घर में दीवार पर सिर पटक-पटक कर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त महिला के चारों बेटे स्कूल गए हुए थे। शाम को जब बच्चे घर लौटे, तो मां खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी मिली।
बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सेड़वा थाना पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सील कर लिया गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतका ममता (37) पत्नी बींजाराम अपने चार बेटों के साथ गांव में रहती थी, जबकि उसका पति जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट का काम करता है। बींजाराम ने दूसरी शादी भी कर रखी है और उसकी दूसरी पत्नी जोधपुर में ही रहती है।
घटना की जानकारी मिलते ही देर रात एसपी नरेंद्र सिंह मीना, एएसपी, डीएसपी मदनसिंह सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और एफएसएल व एमओबी टीमों के साथ सबूत जुटाए।
पुलिस के अनुसार, मृतका के सिर पर गहरी चोटें पाई गई हैं और दीवार पर खून के छींटे मिले हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि किसी ने महिला का सिर दीवार पर पटककर हत्या की है।
मौके से एकत्रित सबूतों को जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, मृतका का शव चौहटन अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया गया है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि घटना की जांच के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई हैं। मृतका के पति बींजाराम की दो शादियों के विवाद को भी जांच के दायरे में लिया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी संभावित एंगल पर जांच की जा रही है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। इस वारदात से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल और घटनास्थल पर एकत्रित हुए तथा पुलिस से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
