
मीरजापुर, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । पड़री थाना क्षेत्र के मोहनपुर–तोसवा सम्पर्क मार्ग स्थित पताली पुलिया पर शनिवार सुबह पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो से चार मवेशी बरामद किए। पुलिया ने पानी भरने के कारण खड़ी संदिग्ध स्कॉर्पियो को देखकर पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
उपनिरीक्षक दयाराम यादव ने बताया कि रक्षाबंधन के मौके पर पताली पुल के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान सफेद रंग की स्कॉर्पियो खड़ी मिली। तलाशी लेने पर उसमें दो गाय और दो बछिया बरामद हुईं। पुलिस ने वाहन और मवेशियों को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, वाहन अधिनियम और गौ संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बरामद सभी मवेशियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर उन्हें वृहद गौ संरक्षण केंद्र, डगमगपुर गौशाला भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
