
पूर्वी चंपारण,16 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल थाना इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार के नेतृत्व में टीम ने जोकीयारी गांव स्थित एक बगीचे में छापेमारी कर तीन स्मैक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान भगवानपुर कौड़िहार निवासी श्याम बाबू साह, कौड़िहार धांगड़टोली निवासी दीपक कुमार और कौड़िहार निवासी श्रवण कुमार गुप्ता को रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जिनके पास से लगभग 25 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने स्मैक सप्लाई करने वाले रक्सौल मौजे निवासी रामचंद्र महतो का नाम उजागर किया, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके घर छापेमारी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि थाना क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार को समाप्त करने के लिए पुलिस लगातार सघन अभियान चला रही है। जिसके तहत अब तक 200 से अधिक नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि नशे के अवैध व्यापार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और अभियान इसी तरह जारी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार