Haryana

हिसार:आग लगने से जिंदा जली चार भैंस व दो कटड़ी

आग लगने से जला पड़ा सामान।

पास रखे डीजल के ड्रम की वजह से फैली आग

हिसार, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव पाली में शॉर्ट

सर्किट से बरामदे में लगी आग से 6 मवेशी जिंदा जल गए। आग लगी देखकर आसपास के लोग बुझाने

के लिए दौड़े और दमकल विभाग व पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन तब तक आग गंभीर रूप धारण

कर चुकी थी।

बताया जा रहा है कि पाली गांव के रहने वाले भूपसिंह के बरामदे में गुरुवार रात्रि

शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।

आग लगने से किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

हादसे के समय घर मालिक भूप सिंह अपने दूसरे घर में सो रहे थे। बताया जा रहा है कि जिस

बरामदे में मवेशी बंधे थे, वहीं ट्रैक्टर के लिए डीजल तेल से भरा एक ड्रम भी रखा था।

आग लगते ही ड्रम में रखे तेल ने लपटों को और भड़का दिया, जिससे कुछ ही मिनटों में पूरा

बरामदा जलकर राख हो गया। बरामदे की छत लकड़ी की कड़ियों से बनी थी, जो जलकर ढह गई। मलबा

नीचे गिरने से मवेशी बाहर नहीं निकल पाए और आग में फंस गए। इस आगजनी में भूप सिंह की

चार भैंसें और दो कटड़ी जिंदा जल गईं।

ग्रामीणों ने बताया कि अगर फायर ब्रिगेड कुछ देर से पहुंचती तो आग आसपास के

मकानों में भी फैल सकती थी। सूचना मिलने के बाद नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची

और कार्रवाई शुरू की। पशु चिकित्सकों की टीम ने मृत मवेशियों का पोस्टमॉर्टम भी करवाया।

इस हादसे में भूप सिंह को लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top