RAJASTHAN

चार बीघा सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

जेडीए

जयपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-13 में ग्राम बस्सी, फिसलन बिहारीपुरा में गैर मुमकिन नाले की करीब 4 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-8 में पाश्र्वनाथ नारायण सिटी में 30 फीट रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-12 में निजी खातेदारी की करीब 6 बीघा भूमि पर 2 नवीन अवैध कॉलोनियों को पूर्णत: ध्वस्त किया गया।

उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-12 के में स्थित ग्राम बिंदायिका के खसरा नंबर 90 में करीब 2 बीघा भूमि पर ”हंसा सिटी” के नाम से और ग्राम धानक्या में करीब 4 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top