
मुर्शिदाबाद, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर अवैध तरीके से मुर्शिदाबाद में घुसपैठ करने वाले चार बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार देर रात रानीतला थाना पुलिस ने शिवनगर घाट इलाके के एक केला बागान से छिपे हुए चारों को धर दबोचा।
लालबाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रासप्रीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के भारत आने का उद्देश्य स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र में जाली भारतीय पहचान पत्र बनाने वाले कई गिरोहों का भंडाफोड़ किया गया है। इस इलाके में पुलिस निगरानी और कड़ी कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार युवकों की पहचान आलामिन शेख, साबिर हुसैन, मामन अली और मोहम्मद बिप्लब के रूप में हुई है। आलामिन शेख का घर बांग्लादेश के राजशाही जिले के सोनाइकांदि गांव में है। बाकी तीनों राजशाही जिले के बेरपाड़ा गांव के निवासी हैं। इनकी उम्र 19 से 29 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
गिरफ्तार युवकों के पास से बांग्लादेशी नागरिकता से संबंधित पहचान पत्र बरामद हुए हैं। मंगलवार को उन्हें लालबाग महकमा अदालत में पेश कर पुलिस ने पांच दिन की हिरासत की मांग की।
सूत्रों के मुताबिक, कई दौर की पूछताछ के बावजूद पुलिस अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि चारों युवक किस मकसद से सीमा पार कर भारत आए।
प्रारंभिक अनुमान है कि सीमा पार कराने में किसी दलाल की भूमिका रही होगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं उनका उद्देश्य जाली वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनवाना तो नहीं था।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
