HEADLINES

पुणे में चार बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

मुंबई, 15 जून (Udaipur Kiran) । पुणे जिले कोंढवा इलाके में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने सेना के खुफिया विभाग की मदद से चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। चारों अवैध रूप से भारत में घुस आए थे और पिछले चार महीने से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कोंढवा इलाके में रह रहे थे।

मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने रविवार को मीडिया को बताया कि आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) को सेना के खुफिया विभाग से इन चारों के भारत में अवैध रुप से आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी वजह एटीएस, सेना और कोंढवा पुलिस स्टेशन ने मिलकर संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपित की निशानदेही पर शनिवार को अन्य तीनों को गिरफ्तार किया गया। इन चारों की पहचान स्वप्न निधुभूषण मंडल (उम्र 39, मूल निवासी बसंतला, शिबूपुर देश), मिथुन कुमार दिलीप मंडल (31 , मूल निवासी कोंडाडा), रणधीर कुमार मंडल (उम्र 38, मूल निवासी अंदुलपोटा) और दिलीप निमाई मंडल (उम्र 38, मूल निवासी हिज्बडांगा, बगदाहा, सभी बांग्लादेश) के रुप में की गई है। पकड़े गए चारों लेबर कैंप नॉटिंग हिल सोसायटी के पुण्य धाम आश्रम रोड इलाके में अवैध रूप से रह रहे थे।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top