
भागलपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के चार असिस्टेंट प्रोफ़ेसर ने गुरुवार को नगर विधायक अजीत शर्मा के आवास पर उनके समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस पार्टी कि सदस्यता ग्रहण करने वालों में एस० एम० कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के सीनियर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ० दीपक कुमार दिनकर, टी० एन० बी० कॉलेज के इतिहास विभाग के सीनियर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर सह हेड डॉ० रवि शंकर कुमार चौधरी, राजनीति विज्ञान सीनियर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर अजीत कुमार एवं पी० जी० गाँधी विचार विभाग के सीनियर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ० मनोज कुमार दास शामिल हैं।
मौके पर नगर विधायक अजीत शर्मा ने कांग्रेस पार्टी कि सदस्यता लेने वाले सभी सहायक प्रोफ़ेसर को सदस्यता रशीद देकर और पार्टी का प्रतीक चिह्न पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने सभी प्रोफ़ेसर से पार्टी को मजबूत बनाने और कांग्रेस कि विचारधाराओं को जन-जन तक पहुँचाने कि अपील कि। नगर विधायक ने आशा व्यक्त किया कि युवा बुद्धिजीवियों के पार्टी में सदस्यता ग्रहण करने से कांग्रेस और अधिक सशक्त होगी। साथ ही पार्टी विचारधाराओं को क्रियान्वित करने में बल मिलेगा। सदस्यता ग्रहण किए सभी युवा सहायक प्रोफ़ेसर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नगर विधायक अजीत शर्मा के प्रति आभार जताया। सभी ने कहा कि वे लोग पार्टी को मजबूती प्रदान करने में और कांग्रेस विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर इंडियन यूथ कांग्रेस के भागलपुर कोर्डिनेटर ज्योतिष एच० एम०, डॉ० जय शंकर ठाकुर (गुंजन), नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी, अब्दुल सरवर कुरैशी, नितेश सौलंकी, रिषभ कुमार रिशु, डब्लू मल्लिक, रमीज़ राजा, बंटी कुमार दास नगर सचिव कई अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
