
मुर्शिदाबाद, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुर्शिदाबाद के लालगोला में पुलिस ने ड्रग्स के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के नाम -शाहिदुल हक, कामिरुल आलम, मामून शेख और मीनारुल इस्लाम है।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह मधुपुर इलाके में छापेमारी के दौरान मोटरसाइकिल सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 303 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों को गुरुवार अदालत में पेश किया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार रात मुर्शिदाबाद के लालगोला स्थित कृष्णापुर से साबिर हुसैन, रोहित शेख और लियाकत अली नाम के तीन लोगों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से 267 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इससे पहले शनिवार रात लालगोला से 287 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। बरामद ड्रग्स की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 40 लाख है। उस घटना में तहीदुर रहमान और अबू हेना नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। —————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
