
पूर्व बर्दवान, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व बर्दवान जिले की पुलिस ने पूजा से पहले कोलकाता ले जाई जा रही ₹72 लाख नकद राशि एक बस से बरामद की। घटना गुरुवार देर रात की है, जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की।
सूत्रों के अनुसार, बिहार के भागलपुर से कोलकाता आ रही एक यात्री बस जब दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर पलसिट टोलप्लाजा पर रुकी थी, तभी मेमारी थाने की पुलिस ने बस की तलाशी ली। जांच के दौरान दो बैग मिले, जिन्हें खोलने पर भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई।
पुलिस ने जब नकदी के स्रोत और दस्तावेज़ों के बारे में पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद बस के दोनों चालक, खलासी और एक यात्री को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नवीन कुमार सिंह और बाबलु दास (चालक), कृष्ण दास (खलासी) और शंभूनाथ वर्मा (यात्री) के रूप में हुई है। सभी बिहार के भागलपुर और बांका जिलों के रहने वाले हैं।
बाद में गिनती मशीन से जब नोटों की गिनती की गई तो कुल ₹72 लाख पाए गए। सभी नोट ₹500 के थे।
अब पुलिस यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी रकम किस उद्देश्य से लाई जा रही थी, इसका मालिक कौन है और यह पैसे आखिरकार किसके पास पहुंचने वाले थे।
गिरफ्तार आरोपितों को शुक्रवार को बर्दवान अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की अनुमति मांगी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
