West Bengal

अंदुल बाजार में हुई बड़ी चोरी मामले में चार गिरफ्तार, लाखों के आभूषण व नकदी बरामद

अंदुल बाजार चोरी

हावड़ा, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) ।

सांकराईल थानांतर्गत अंदुल बाजार चौधरी पाड़ा इलाके में 18 सितम्बर की रात हुई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस घटना में बदमाशों ने एक मकान का ग्रिल काटकर भीतर प्रवेश किया था और वहां से करीब 25 ग्राम सोने के आभूषण, कुछ चांदी के सामान तथा लगभग तीन लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए थे। घर के मालिक रनीत खाटुआ की शिकायत पर सांकराईल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज जब्त किए और गुप्त सूत्रों को सक्रिय किया। जुटाई गई जानकारी और खुफिया इनपुट के आधार पर 21 सितम्बर को छापेमारी कर पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सुजय मलिक उर्फ भोला (31), संजय मलिक उर्फ बाटुल (20), सूरजित बाग उर्फ कालू (23) और पूनम सिंह (28) के रूप में हुई है। सभी आरोपी अंदुल बाजार चौधरी पाड़ा, सांकराईल थाना क्षेत्र के ही निवासी बताए गए हैं।

पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से तीन दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर की गई। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपराध स्वीकार करते हुए चोरी किए गए सामान व नकदी बरामदगी में सहयोग करने की बात कही। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने अंदुल रेलवे स्टेशन क्षेत्र से छिपाकर रखे गए सामान को बरामद किया।

बरामदगी में 26.7 ग्राम सोने के आभूषण, करीब 100 ग्राम चांदी तथा 2 लाख 54 हजार रुपये नकद शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी को जब्त कर लिया है। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top