West Bengal

तृणमूल नेत्री से छेड़छाड़ के मामले में विलेज पुलिस कर्मी सहित चार गिरफ्तार

नदिया, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । कसबा कांड को लेकर पश्चिम बंगाल में चल रहे सियासी उथल-पुथल के बीच तृणमूल कांग्रेस की एक महिला नेता से कथित यौन उत्पीड़न और धमकी के मामले में नदिया जिले के चापड़ा में एक विलेज पुलिस सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि महिला नेत्री के साथ पहले छेड़छाड़ की गई और फिर बाद में शिकायत वापस लेने के लिए उन्हें धमकाया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों में अमित पाल (विलेज पुलिस), भोला हातजी, भंजन दास और जय पाल शामिल हैं। इनमें अमित पाल और भोला हातजी पर महिला नेत्री से अश्लीलता और छेड़छाड़ का आरोप है, जबकि भंजन दास और जय पाल पर नेत्री को धमकाने और शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डालने का आरोप है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत चार जुलाई की रात की चापड़ा इलाके की एक तृणमूल नेत्री अपने मायके रानाबंध से ससुराल (क्रिश्चियनपाड़ा) जा रही थीं। रास्ते में मोहल्ले के एक मोड़ पर नशे की हालत में खड़े विलेज पुलिस कर्मी अमित पाल ने उन्हें आपत्तिजनक प्रस्ताव दिया। उसके साथ मौजूद भोला हातजी ने भी इसी तरह की हरकत की। किसी तरह महिला खुद को बचाकर घर पहुंची और पुलिस को सूचना दी।

इसके बाद अगले दिन पीडिता थाना पहुंचीं और औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज करवाई लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। उसी रात भंजन दास, जय पाल और कुछ अन्य लोग उनके घर पहुंचे और शिकायत वापस लेने के लिए उन्हें धमकी दी।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सबसे पहले अमित पाल को गिरफ्तार किया। इसके बाद क्रमशः भोला हातजी, भंजन दास और जय पाल को भी हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह भी पुष्टि की है कि आरोपित विलेज पुलिस कर्मी अमित पाल को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

चारों आरोपितों को बुधवार को कृष्णनगर अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top