
नई दिल्ली, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के शाहदरा जिले में सिगार किचन एंड बार के बाहर हुई फायरिंग की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन नाबालिग समेत चार लाेगाें काे पकड़ा है। गिरोह का मास्टरमाइंड एक नाबालिग है, जो ‘शाहदरा शूटर’ नाम से इंस्टाग्राम ग्रुप चलाता था।
शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गाैतम ने शनिवार काे बताया कि मामला नाै नवंबर की रात झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिगार किचन एंड बार में रात 10:40 बजे दो युवक स्कूटी पर वहां से गुजरे और गोली जैसी आवाज सुनाई दी। मैनेजर बब्बर ने पुलिस काे बताया कि कुछ देर बाद रात 12:40 बजे वही स्कूटी और एक बाइक फिर से बार के बाहर रुकी। बाइक सवारों ने उन पर जानलेवा फायरिंग कर दी। गार्ड रवि ने जवाबी फायरिंग कर दो राउंड चलाए। मौके से सात खोखे और एक लाइव राउंड बरामद हुए।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मामले काे गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस के अलावा जिले की स्पेशल स्टाफ काे जांच में लगाया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी की गहन जांच की। तकनीकी टीम और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने आरोपिताें की पहचान की और चार को पकड़ा। पकड़े गए आरोपित की पहचान विश्वास नगर निवासी मनव (19) और तीन नाबालिग के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी के अनुसार मनव पर पहले से एक मामला दर्ज है।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार जांच में पता चला है कि आरोपितों का गिरोह पहले फायरिंग कर वीडियो बनाता था फिर उगाही करता था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि योगी शर्मा उर्फ योगी और उसके साथी एक उगाही सिंडिकेट चला रहे हैं। वे दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर फायरिंग कर उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करते हैं। इसके बाद वीडियो दिखाकर पीड़ितों को धमकाते और पैसे वसूलते हैं। उन्होंने नाबालिग शूटर से जांगी ऐप के जरिए संपर्क किया और प्रति शूटर एक लाख देने का लालच दिया।
जांच में पता चला कि पहली कोशिश में वीडियो ठीक से नहीं बन पाया। इसलिए दूसरी बार पांचों आरोपित स्कूटी व बाइक पर पहुंचे और कई राउंड फायर कर वीडियो बनाया। इसी दौरान गार्ड की गोली लगने से मनव घायल हो गया। उसने अस्पताल में गिरकर चोट लगने का झूठा बयान दिया।
वहीं पकड़ा गया नाबालिग “शाहदरा शूटर” नाम से एक इंस्टाग्राम ग्रुप चलाता है, जिसमें वह क्राइम वीडियो पोस्ट कर फॉलोअर्स बढ़ाता था। वह 2023 में विवेक विहार इलाके में हुए एक हत्या मामले में भी शामिल रहा है।
————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी