Haryana

फरीदाबाद : मारपीट व लूट के आराेप में चार गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपित

फरीदाबाद, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऑटो में बैठाकर मारपीट व लूट करने के मामले में थाना सराय ख्वाजा पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार काे बताया कि साहब सिंह निवासी संगम विहार, दिल्ली ने थाना सराय ख्वाजा में दी शिकायत में आरोप लगाया कि जब वह 27/28 जुलाई की रात को एनएचपीसी चौक मथुरा रोड पर संगम विहार जाने के लिये खडा था तो उसी समय एक ऑटो आया जिसमें तीन-चार लडक़े बैठे थे। कुछ दूर चलने के बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उससे एक फोन और कुछ रूपये छीन तथा उससे उसके फोन पे का पासवर्ड भी पूछ लिया और उसे गुरुग्राम रोड पर झाडियो में उतार दिया। जिस शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने कार्रवाई करते हुए विक्की (18) निवासी गांव बेनामी, अलीगढ हाल भारत कॉलोनी, फरीदाबाद, विशाल (19) निवासी गांव धर्मपुर, अलीगढ हाल करनल विहार, फरीदाबाद, शिवम (20) निवासी मेहरेरा, एटा हाल राजीव कॉलोनी व जेशान (18) निवासी अबजलपुर, गया बिहार हाल जीवन नगर, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शराब के नशे में घूम रहे थे और जब शिकायतकर्ता ने ऑटो रोकने के लिए इशारा किया तो उन्होंने उसे ऑटो में बैठाया और कुछ दूर ले जाने के बाद उसके साथ मारपीट की और उससे पैसे और फोन छीन लिया और फोन के पासवर्ड पूछकर के उसके फोन से पैसे निकाल लिये। आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top