CRIME

सिरसा: मोबाइल चोरी कर अकाउंट खाली करने वाले गिरोह का फर्दाफाश, चार गिरफ्तार

पकड़े गए साइबर अपराध गिरोह के सदस्य।

सिरसा, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने शातिर साइबर अपराधी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोगों को निशाना बनाकर मोबाइल चोरी करते थे और फिर पेमेंट ऐप्स से बड़ी ठगी को अंजाम देते थे।

डीएसपी अर्शदीप सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आरोपी हिसार जिला के रहने वाले हैं और पूछताछ में उन्होंने कई खुलासे किए हैं। डीएसपी अशदीप सिंह ने बताया कि जिला के गांव चकां निवासी संतलाल पुत्र उमराव सिंह ने रानियां पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि वह सिरसा के नेहरू पार्क में 15 मई 2025 को निकाली गई तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए आया था, जहां उसका मोबाइल चोरी हो गया। अगले दिन उसके खाते से 40 हजार, 20 हजार व 15 हजार रुपये की तीन ट्रांजेक्शन कुल 61500 रुपये कट चुके थे। शिकायत पर साइबर थाना सिरसा में अभियोग दर्ज करके जांच शुरू की गई।

तकनीकी जांच व मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी संजीत पुत्र धर्मवीर, धर्मबीर पुत्र दल सिंह, ईश्वर पुत्र भीमा व दिलबाग पुत्र रणधीर निवासी जिला हिसार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में मुख्य आरोपी संजीत ने खुलासा किया कि डाक्टर फोन ऐप की सहायता से चोरीशुदा मोबाइल का लॉक तोड़ता और उसमें सेव पेमेंट ऐप्स के पासवर्ड निकाल कर ठगी करता था। पैसे दूसरे व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए जाते थे। डीएसपी ने बताया कि आरोपी काफी शातिर हैं और इनके खिलाफ पहले भी ठगी व चोरी के केस दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया जाएगा और सख्ती से पूछताछ की जाएगी ताकि साइबर ठगी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी प्राप्त कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top