Delhi

पार्ट-टाइम नौकरी के नाम पर फैशन डिज़ाइनिंग छात्रा से ठगी, चार गिरफ्तार

नई दिल्ली, 28 जून (Udaipur Kiran) । उत्तरी जिला की साइबर थाना पुलिस टीम ने पार्ट-टाइम नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है।

टीम ने तीन दिनों में 1800 किलोमीटर की दूरी तय कर हरियाणा और राजस्थान में छापेमारी कर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

गिरोह, सोशल मीडिया और मैसेजिंग एप के ज़रिए भोले-भाले लोगों को होटल-रेस्टोरेंट में रेटिंग जैसे कामों का झांसा देकर लाखों की ठगी करता था।

पुलिस के मुताबिक फैशन डिज़ाइनिंग की पढ़ाई कर रही 32 वर्षीय छात्रा ने शिकायत दी थी कि उसे व्हाट्सएप पर पार्ट-टाइम जॉब का ऑफर मिला। जिसमें होटल और रेस्टोरेंट्स की रेटिंग देकर पैसे कमाने का लालच दिया गया।

पहले छोटे-छोटे टास्क के बदले 50-100 भेजे गए, फिर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया और निवेश करवाया गया।

छात्रा ने कुल 90,800 अलग-अलग ट्रांजैक्शनों में जमा किए। जब पैसा वापस नहीं मिला और लगातार नए भुगतान की मांग की गई, तो उसे ठगी का अहसास हुआ।

शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस टीम ने तकनीकी जांच के दौरान 100 मोबाइल नंबरों, बैंक खातों व मनी ट्रेल की गहराई से जांच की गई। इस बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर

सोनीपत, हरियाणा से अंशुल कुमार (20) व संदीप (19) गिरफ्तार हुए।

उनकी निशानदेही पर जोधपुर, राजस्थान से राजेंद्र उर्फ राजू (23) और रविंद्र बेड़ा उर्फ राकेश (20) को पकड़ा गया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top