नई दिल्ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत में अवैध रूप से रह रहे अफ्रीकी व दूसरे विदेशी नागरिकों को फर्जी पासपोर्ट-वीजा दिलवाने वाले गिरोह का दक्षिण जिला के स्पेशल स्टाफ ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में चार नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान न्वाचुकु बेंजामिन (33), इमैनुएल इफियानीचुकु (34) , पॉल ओलिसामेका (37) और एक महिला प्रीशियस ओसासेरे (38) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, कलर प्रिंटर, 3 पैन ड्राइव, 7 मोबाइल फोन, 2 पासबुक, 5 एटीएम कार्ड, 6 फर्जी पासपोर्ट और वीजा व 17 हजार कैश बरामद किया है।
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने खुलासा किया है कि इनके जरिए बनाए गए फर्जी वीजा-पासपोर्ट के जरिए अफ्रीकी नागरिक बड़े आराम से नशे के अलावा दूसरे अपराधों में लिप्त हैं। आरोपितों से पूछताछ कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 10 सितंबर को टीम ने दो नाइजीरियन नागरिक बेंजामिन इज़ुचुकु (43) और कूलिबली मरियम (29) को छतरपुर से 355 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके पास से बरामद पासपोर्ट और वीजा की जांच की गई तो वह जाली पाए गए। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि इनके वीज़ा जाली हैं और इनको बुराड़ी के संत नगर से संचालित न्वाचुकु बेंजामिन नामक एक अफ्रीकी नागरिक ने तैयार किया है। छानबीन के बाद टीम ने संत नगर बुराड़ी में पड़ताल शुरू की। बाद में चारों आरोपियों को न्वाचुकु बेंजामिन, इमैनुएल इफियानीचुकु, पॉल ओलिसामेका और प्रेशियस ओसासेरे को गिरफ्तार कर लिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
