Assam

मणिपुर में हथियारों की तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

मणिपुर में हथियारों के साथ गिरफ्तार लोगों की तस्वीर।

इम्फाल, 25 जून (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध हथियार और संचार उपकरण जब्त किए हैं।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सिनम सोमेन्द्रो मैतेई (43), उर्फ पंखेई/रिचर्ड्स, थांगमेइबंद, इम्फाल वेस्ट निवासी, जो प्रतिबंधित संगठन यूएनएलएफ (पी) का सदस्य बताया जा रहा है, लांचेम्बा नोंगथोम्बा (24), नोंगमेइबुंग अयंगपल्ली, इम्फाल ईस्ट, आरके अबोथे सिंह (33), उर्फ रोहित, सिंगजामी चिरोम लाइकै, इम्फाल वेस्ट तथा बिश्वनाथ थोइचोम (21), कोंगपाल मुतुम लाइकै, इम्फाल ईस्ट निवासी के रूप में हुई है।

पुलिस की कार्रवाई में बरामद हथियारों में 9 मिमी पिस्तौल दो, 19 जेडी टाउरस (7.65 मिमी), फालकोन काल (7.62 मिमी), एम-20 फालकोन, केलटेक (.32 मिमी), बेरेट्टा और ग्लोक (.32 मिमी) पिस्तौल शामिल हैं।

इसके साथ ही पुलिस ने 11 मैगजीन, 129 गोलियां, .32 मिमी की 159 जीवित गोलियां, तीन मोबाइल फोन और चार वायरलेस हैंडसेट भी बरामद किए।

पुलिस को शक है कि यह गिरोह राज्य और राज्य के बाहर सक्रिय उग्रवादी और आपराधिक तत्वों को हथियारों की आपूर्ति कर रहा था। पूरे नेटवर्क और इसकी कड़ियों की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top