Jharkhand

रांची स्टेशन से 56 किलो गांजा बरामद, चार गिरफ्तार

आरोपित और आरपीएफ के अधिकारी

रांची, 15 जून (Udaipur Kiran) । रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रांची स्टेशन पर संभलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस के एसी बोगी से 56 किलो गांजा जब्त किया है। गांजा के साथ चार आरोपित को गिरफ्तार किया है।

निरीक्षक शिशुपाल ने रविवार को बताया कि कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर ऑपरेशन नार्कोस के तहत रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर संभलपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस पहुंची। आरपीएफ की टीम चेकिंग के दौरान कोच ए वन में सीट सं. 15 और 17 पर बैठे संदिग्ध युवकों की तलाशी ली। तलाशी में ट्रॉली बैग से गांजा बरामद किया गया। इसके बाद चारो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपितों में बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के धनहा थाना क्षेत्र के देविपुर कोइरी टोला निवासी अरविंद यादव, मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के चतुरपट्टी निवासी विकाश कुमार, पंकज कुमार और जयराम कुमार का नाम शामिल है। बैग से बरामद 56 किग्रा गांजा की अनुमानित बाजार मूल्य 5,60,000 रुपये है। आरपीएफ ने चारों आरोपित को आगे की कार्रवाई के लिए रांची जीआरपी को सौंप दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top