
धर्मशाला, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना पालमपुर की टीम द्वारा गश्त के दौरान दो नशा तस्करों से साढ़े चार किलो चरस की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पालमपुर पुलिस को यह सफलता वीरवार बीती देर रात गश्त के दौरान मिली।
पालमपुर सब्जी मण्डी के नजदीक बैजनाथ की ओर से आ रही एक गाड़ी नम्बर एचपी-65ए-1934 में रफीक पुत्र नूर मुहम्मद गांव व डाकघर म्ग्याली तहसील व थाना पधर जिला मण्डी व राजेश कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव रोपा बल्ह डाकघर व तहसील पधर जिला मण्डी के कब्जे से 4 किलो 568 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि इस मामले में उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ थाना पालमपुर में मामला पंजीकृत किया गया है।
उधर पुलिस आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश करके पांच दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। मामले में आगामी पुलिस कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।
एसपी कांगड़ा ने कहा कि भविष्य में भी जिला पुलिस का नशे के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा। जिला पुलिस जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुख्त नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का साथ दें और अपने क्षेत्र को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
