CRIME

ऑनलाइन ठगी करने वाले चार आरोपित राजस्थान से गिरफ्तार

ठगी करने के मामले में पकड़े गए आरोपी।

सिरसा, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सिरसा जिले में साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने के मामले में राजस्थान से चार आरोपित को गिरफ्तार किया है।

साइबर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने सोमवार को बताया कि पकड़े गए आरोपिताें की पहचान निलेश सिंह, हरीश शर्मा, महेश व मनीष कुमार निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सिरसा जिले के गांव वैदवाला निवासी गुरविंद्र सिंह से फोन खरीदने के बहाने करीब 62 हजार रुपये की ठगी की गई। गुरविंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि पैसे कैनरा बैंक के एक खाते में ट्रांसफर हुए है जो कि निलेश कुमार के नाम पर पाया गया। पुलिस ने उसे काबू कर पूछताछ की तो उसने अपने तीन अन्य साथियों के नाम उजागर किए। पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपिताें को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

सिरसा के युवक से 15.50 लाख रुपये की ठगी

सिरसा जिले एक युवक से विदेश भेजने के नाम पर करीब 15.50 लाख धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में सादेवाला गांव निवासी दीपक कुमार ने बताया कि गोविजा एजुकेशनल कंसल्टेंट्स मोहाली द्वारा उसके साथ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की है। एक साल पहले वह कंसल्टेंट ऑफिस में गुरदीप सिंह मिला था, जिसने उसे पहले ऑस्ट्रेलिया भेजने की बात की। बाद में उसे ऑस्ट्रेलिया की बजाय कनाडा भेजने के लिए कहा। इसके नाम पर उससे 15 लाख 50 हजार रुपए ले लिए। यह पैसे उसने ऑनलाइन ट्रांजक्शन की है। दीपक ने बताया कि उनका पंचायती तौर पर राजीनामा हो गया था। गुरदीप सिंह ने 15.50 लाख रुपए वापस करने का वायदा किया था। गुरदीप ने अलग-अलग चेक दिए। जब उसने चेक बैंक में जमा कराए तो तीनों ही चेक डिसऑनर होकर वापिस आ गए। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी और पुलिस से बकाया राशि ब्याज सहित वापस देने की बात कही है। इस मामले में पुलिस ने कंसल्टेंट्स मैनेजर व अन्य के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू की है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top