
नाहन, 16 जून (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले के माजरा थाना क्षेत्र में युवती के कथित अपहरण मामले ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया। पुलिस जब मामले की जांच कर रही थी, तभी कुछ उपद्रवी तत्वों ने पुलिस टीम पर डंडों और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार हमलावरों को हिरासत में लिया और सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
एएसपी रोल्टा ने यह भी जानकारी दी कि कुछ लोगों ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 163 का उल्लंघन करते हुए संगठित रूप से माजरा थाने पर प्रदर्शन करने की कोशिश की। पुलिस ने इस घटनाक्रम को भी गंभीरता से लेते हुए संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
