
कोरबा/जांजगीर चांपा, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । जांजगीर में रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगने और मना करने पर प्राणघातक हमला करने वाले चार आरोपिताें को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर आज जेल भेज दिया है। पूरे मामले में थाना जांजगीर पुलिस की तेजी और तत्परता की सराहना की जा रही है।
घटना 8 नवंबर की है, जब पीड़ित संजोग कुमार बरेठ अपने साथी लालू उर्फ अंतराम के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। ग्राम धुरकोट स्थित बिजली ऑफिस के पास पहुंचते ही चार युवक दो मोटरसाइकिल पर आए और पीड़ित की माेटरसाइकिल को रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। पैसे देने से इंकार करने पर आरोपिताें ने पीड़ित और उसके साथी पर रॉड और डंडे से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घेराबंदी कर सभी आरोपिताें को पकड़ा गया। पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर साेमवार काे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपिताें के कब्जे से घटना में प्रयुक्त रॉड, डंडा और मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
गिरफ्तार आरोपिताें में रामजी रत्नाकर उर्फ बड़े गुड्डू (40), विरेन्द्र कुमार लशार उर्फ छोटू (29), नंद किशोर मार्चे उर्फ ददुवा (22) और मनोज कुमार रत्नाकर (26), सभी निवासी ग्राम धुरकोट, शामिल हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय और थाना स्टाॅफ का विशेष योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी