CRIME

मुठभेड़ में विद्युत तार चोरी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार, दो को गोली लगी

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त

फिरोजाबाद, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के थाना फरिहा एवं एसओजी पुलिस टीम ने बुधवार देर रात बिजली के तार चोरी करने वाले 04 शातिर अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पैर में गोली लगने से घायल दो अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

अपर पुलिस अधीक्षक देहात अनुज चौधरी ने बताया कि थाना फरिहा प्रभारी राजीव कुमार एवं एसओजी प्रभारी प्रेम शंकर पांडेय पुलिस टीम के साथ बुधवार देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि मसरलगंज रोड़ से दभारा जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध ईको गाड़ी खड़ी हुई है। जिसमें कुछ संदिग्ध व्यक्ति हैं। गाडी में बिजली के तार रखे हुए हैं तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर अवैध असलहा भी हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी दिखाई दी। पुलिस टीम ने संदिग्ध गाड़ी की घेराबंदी की तो गाड़ी में सवार लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जबावी कार्यवाही की। जिसमें 02 अभियुक्तों के पैर में गोली लग गयी। दोनों अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। घायल अभियुक्तों की पहचान पिन्टू उर्फ राहुल पुत्र रामसनेही निवासी ग्राम हलपुरा आखलाबाद थाना मटसेना व सीताराम पुत्र मुन्नालाल निवासी राठौर नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर के रुप में हुई है। जबकि 02 अन्य अभियुक्त को गाडी में ही छिपने का प्रयास करते समय गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान राकेश पुत्र मुरारीलाल निवासी करीमनगर थाना ताजगंज जनपद आगरा व देवेन्द्र पुत्र राकेश निवासी अखलाबाद थाना मटसेना के रुप में हुई। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे, 03 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस, 04 बण्डल बिजली के तार (वजन करीब 01 क्विंटल, 75 किलोग्राम), 01 ईको गाडी, कटर व रस्सी बरामद हुए हैं।

एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त पिन्टू उर्फ राहुल के विरुद्ध जनपद फिरोजाबाद, एटा व आगरा के विभिन्न थानों पर करीब 02 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top