Haryana

पानीपत:राहगीरों से झपटमारी के चार आरोपी काबू

पुलिस हिरासत में  झपटमारों  के बारे में जानकारी देते  डीएसपी सतीश वत्स

पानीपत, 18 जून (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने राहगीरों से झपटमारी कर मोबाइल व नकदी छीनने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों से झपटमारी की छह वारदातों का खुलासा हुआ है।

आरोपियों की पहचान हरिनगर के अभिषेक , जीवन व सैनी कॉलोनी के मनप्रीत उर्फ हन्नी व नितिन के रूप में हुई है। बुधवार को चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि चारों आरोपियों ने 18 मई की देर रात अर्जुन नगर सपना मेडिकल हाल गली में पैदल जा रहे एक युवक से मारपीट कर दो मोबाइल फोन छीने थे। आरोपियों ने उक्त वारदात के अलावा पांच और वारदातों का खुलासा किया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया वे नशा करने के आदी है।

नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी, तो चारों आरोपियों ने मिलकर एकाएक कर झपटमारी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। आरोपियों के कब्जे से नौ मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top