Haryana

सोनीपत: साइबर ठगी में लिप्त चार आरोपी गिरफ्तार, गिरोह का पर्दाफाश

सोनीपत: गिरफ्तार किए गए साइबर ठग

सोनीपत, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत

पुलिस ने शेयर कारोबार के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना साइबर

पुलिस ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के कब्जे से 6600 रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस

ने सभी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

शिकायतकर्ता

राजबीर निवासी सरस्वती विहार ने बताया कि 12 अक्तूबर 2024 को उसके मोबाइल पर एक लिंक

आया, जिसमें शेयर कारोबार मुफ्त में सिखाने का लालच दिया गया। ठगों ने स्वयं को बहुउद्देशीय

कम्पनी एमसी के कर्मचारी बताकर उसे एक समूह में जोड़ लिया। वहां उसे निवेश के लिए उकसाया

गया और अधिक लाभ का प्रलोभन दिया गया। उनकी बातों में आकर उसने विभिन्न खातों में कुल

पांच लाख 95 हजार 870 रुपये जमा कर दिए। बाद में उसे पता चला कि यह पूरी योजना फर्जी थी

और उसका पैसा ठगी से ले लिया गया।

थाना

साइबर पुलिस के निरीक्षक बसंत कुमार ने कार्रवाई करते हुए नसीबुद्दीन निवासी हिसार,

अनमोल निवासी बड़ौत (उत्तर प्रदेश), जगदीश निवासी जालौर (राजस्थान) और विशाल निवासी

करोलबाग (दिल्ली) को गिरफ्तार किया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर आवश्यक

साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अनजान लिंक, संदेश या एप पर

भरोसा न करें, लालच में न आएं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top