Uttar Pradesh

धर्मांतरण मामले में चार आरोपित गिरफ्तार, एक फरार

धर्मान्तरण मामले में चार लोगो गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

मीरजापुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । जमालपुर थाना क्षेत्र के डवंक कस्बे में धर्मांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपिताें में ग्राम सिकरी थाना बबुरी जनपद चंदौली के जगदीश राम, ग्राम रामपुर चमरही थाना बबुरी के चंदन राम व उनकी पत्नी ऋषु देवी, तथा थाना अलीनगर जनपद चंदौली के सरने गांव के रामलोचन शामिल हैं।

ज्ञातव्य है कि रविवार को डवंक निवासी ओमकार नाथ केशरी की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। आरोप था कि डवंक कस्बा स्थित महबूब आलम के मकान में धन का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। हिंदू संगठनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपियों को मौके से पकड़ लिया, जबकि ग्राम बबुरी निवासी रविंद्र सिंह मौर्य फरार हो गया। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि चारों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है और फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चुनार की पुलिस क्षेत्राधिकारी मंजरी राव ने बताया कि चाराें आराेपिताें के पास से धर्मांतरण संबंधी पुस्तकें भी बरामद की गई हैं। पकड़े गए लाेग जमालपुर क्षेत्र में भाेले-भाले लाेगाें काे गुमराह कर, उन्हें पैसे का प्रलाेभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कराते थे। सूचना मिलते ही तुरंत उनकी धर-पकड़ की गई है। ऐसी किसी भी गतिविधि काे क्षेत्र में पनपने नहीं दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top