CRIME

एटीएम से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के चार आराेपित गिरफ्तार

बैटरी चोर

जालाैन, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । उरई कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एटीएम से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के चार चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 10 बैटरियां, तमंचा बरामद किया है। चोरों ने उरई व डकोर कोतवाली क्षेत्र के कई एटीएम केबिनों से बैटरी चोरी की थी।

उरई कोतवाल अरुण कुमार राय ने बताया कि 10 जुलाई को डकोर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने इंडियन बैंक के एटीएम को निशाना बनाते हुए बैटरी चोरी कर ले गए थे। इससे पहले चोरों ने उरई कोतवाली क्षेत्र में भी कई एटीएम केबिनों में ताले ताेड़कर बैटरियां चुराईं थीं। इन मामलों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस लगातार चोरों की धरपकड़ के प्रयास कर रही थी। बीती रात शुक्रवार पुलिस को सूचना मिली कि शहर के झांसी रोड पर कुछ संदिग्ध लोग खड़े हैं। इस जानकारी पर पुलिस ने एल्ड्रिच स्कूल के पास से चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान छोटू सिद्दीकी, गुलशाद अंसारी, एहतिशाम अंसारी और उमर के रूप में हुई हैं।

पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने एटीएम केबिनों से बैटरी चोरी करने की घटनाएं कुबूल की। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 10 बैटरियां बरामद की हैं। चोरों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top