
सोनभद्र, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । चोपन थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार काे मारकुंडी घाटी में बाइक पर सवार चार युवकों ने बंदूक लहराने का वीडियो
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वीडियाे का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने समाज में भय पैदा करने के मामले में चाराें आराेपिताें काे गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने गुरुवार को बताया कि ट्विटर हैंडल एक्स पर एक शिकायत प्राप्त हुई कि मारकुंडी घाटी में चार युवकों ने बंदूक के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर वीडियाे बनाया। लाेगाें में भय पैदा करने के लिए चाराें ने इस वीडियाे काे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आराेपिताें की पहचान करते हुए चोपन थाना प्रभारी चाराें आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ गए आराेपिताें में बलिया निवासी सोनू कुमार पुत्र मनोरमा राजभर निवासी ग्राम लखनापार, थाना सिकन्दरपुर, चोपन निवासी
अरविन्द श्रीवास्तव पुत्र सर्वनाथलाल, सरताज पुत्र बाजारु और सलमान खान पुत्र अबरार हुसैन को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ थाना चोपन में धारा 125, 292 बी.एन.एस. के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करते हुए अग्रिम कार्रवाई की गई है।
————-
(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी
