CRIME

गुम मोबाइल फोन का उपयोग कर एक लाख 49 हजार की धोखाधड़ी करने वाले चार आराेपित गिरफ्तार

धोखाधड़ी करने वाले 4 आराेपित गिरफ्तार

जगदलपुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के बस्तर थाना पुलिस ने पीड़ित की गुम मोबाइल फोन का उपयोग कर चार आरोपिताें ने मिलकर एक लाख 49 हजार 611 रुपये की धोखाधड़ी के मामले में चार आरोपिताें काे गिरफ्तार किया है। आराेपित थबीर कुमार उर्फ संजू नाग, राजेश कश्यप उर्फ कालू, लिंगराज मिरगान एवं ललित कुमार मिरगान को शनिवार काे कार्रवाई उपरांत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आराेपिताें में दो बस्तर और दो ओडिशा के निवासी हैं। गिरफ्तार चाराें आरोपिताें ने सड़क पर मिले माेबाईल फोन का उपयोग कर रकम निकाली और आपस में बांट लिया।

नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल ने बताया कि लगभग दो महीने पहले भानपुरी से जगदलपुर लौट रहे कौशल पांडे नामक युवक की मोटरसाइकिल कवि आसना के पास स्लिप होने से गिर गई, जिसके कारण उनका मोबाइल फोन कहीं गुम हो गया। घर पहुंचने पर उन्हें फोन गुम होने का पता चला। उन्होंने घटनास्थल पर वापस जाकर फोन तलाशने की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित कौशल पांडे ने बस्तर थाने में रिपाेर्ट दर्ज कराई।

पीड़ित कौशल पांडे की रिपाेर्ट पर जांच में पता चला कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके खोए हुए फोन का दुरुपयोग कर उनके बैंक खाते से 1 जून को 50 हजार रुपये और 3 जून को 99 हजार 611 रुपये निकाल लिए। कुल एक लाख 49 हजार 611 रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की और संदिग्ध थबीर कुमार उर्फ संजू नाग निवासी कोलचुर खासपारा, थाना बस्तर को गिरफ्तार कर पूछताछ में संजू ने अपने साथी राजेश कश्यप उर्फ कालू निवासी कोलचुर खासपारा और दो अन्य आरोपिताें लिंगराज मिरगान व ललित कुमार मिरगान दोनों निवासी खुटियारीगुड़ा मिरगान पारा, थाना कोसागुमड़ा, जिला नवरंगपुर, ओडिशा के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम देने की बात कबूल कर लिया है। आरोपिताें ने सड़क पर मिले फोन का उपयोग कर धोखे से रकम निकाली और आपस में बांट लिया। पुलिस ने चारों आरोपिताें को गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत आज शनिवार काे न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top