CRIME

पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले चार आरोप‍ित गिरफ्तार

आरोप‍ित गिरफ्तार

रायपुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले चार आरोप‍ितों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोप‍ितों में अरूण कुमार चौहान निवासी ग्राम गोडपाली महासमुंद, राजेश यादव उर्फ छोटू निवासी ग्राम नरतोरा महासमुंद, राहुल दीवान उर्फ रामू निवासी ग्राम नरतोरा महासमुंद, रविन्द्र कुमार भगत निवासी ग्राम गुमतेल जशपुर हाल पता – बजाज कालोनी दुर्गा मंदिर के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर शाम‍िल है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 11 स‍ितंबर की रात्रि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अमलीडीह शराब भट्ठी के पास सेंट जोसेफ कालोनी रोड में कुछ शरारती लोगों द्वारा शराब पीकर हुल्लड़बाजी किया जा रहा था, कि सूचना पर थाना न्यू राजेन्द्र नगर के डॉयल 112 वाहन में कार्यरत पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखें कटर को दिखाकर उसके साथ हाथ मुक्का एवं हाथ में पहने हुए कड़ा से मारपीट किये जिससे उसे चोट आयी तथा उसके वर्दी को भी फाड़ दिये। पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पर आरोपितों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 216/25 धारा 121, 132, 221, 296, 351(2), 115(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा आरोपितों की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोप‍ित अरूण कुमार चौहान, राजेश यादव उर्फ छोटू, राहुल दीवान उर्फ रामू एवं रविन्द्र कुमार भगत को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्रवाई किया गया।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top