
भागलपुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले की सुल्तानगंज पुलिस ने विभिन्न जगहों में लूट कांड करते हुए सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले अभियुक्त को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त आशय की जानकारी रविवार को सुल्तानगंज थानाध्यक्ष मृत्यूंजय कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि विभिन्न जगहों में लूटकांड करने वाले चार अभियुक्त को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, एक देशी कट्टा, एक गोली और दो मोबाइल बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में कुंदन कुमार, नितिश कुमार, प्रशांत कुमार और आर्यन कुमार शामिल है। उक्त सभी अपराधियों ने कांवरिया के साथ लूट किया और असरगंज के नारदपुल के पास ई-रिक्शा चालक से लूट कांड किया। साथ ही मोटरसाइकिल चालक के साथ लुट कांड किया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
