
भागलपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । क्षेत्रीय रेल अवसंरचना और यात्री सुविधा में सुधार की दिशा को लेकर गोड्डा और पोड़ैयाहाट स्टेशनों के बीच स्थित प्रस्तावित भतोंधा हॉल्ट स्टेशन का शिलान्यास रविवार को सांसद निशिकांत दुबे ने किया।
इस अवसर पर सांसद निशिकांत दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि यह नया हॉल्ट न केवल यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि स्थानीय वस्तुओं के आवागमन को भी सुगम बनाएगा, क्षेत्रीय विकास को गति देगा और गोड्डा–पोड़ैयाहाट खंड में सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगा।
उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए यह हॉल्ट स्टेशन हजारों यात्रियों को सीधी और सुविधाजनक रेल सुविधा उपलब्ध कराएगा, जिससे दूरवर्ती स्टेशनों पर निर्भरता कम होगी तथा विद्यार्थियों, कामकाजी लोगों और व्यापारियों की दैनिक यात्राएं और अधिक सरल होंगी।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित भतोंधा हॉल्ट का विकास अनुमानित 6.79 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। यात्री सुविधा और सुगम्यता बढ़ाने के लिए भतोंधा हॉल्ट के लिए एक व्यापक विकास योजना तैयार की गई है। इस नये हॉल्ट स्टेशन एंव इसके आसपास के क्षेत्रों में स्टेशन से जहां यात्रियों की यात्रा और आवागमन सुगम होगा, वहीं स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में भी सामाजिक-आर्थिक सुधार होगा। शिलान्यास समारोह में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस परियोजना के प्रति अपने समर्थन और प्रसन्नता को व्यक्त किया।
मौके पर मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि यह हॉल्ट दुमका एवं गोड्डा की दिशा में संचालित सभी ट्रेनों के लिए ठहराव बिंदु का कार्य करेगा, जिससे आसपास के क्षेत्र के यात्रियों के लिए आवागमन और सुगम हो जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
