
-267 करोड़ की लागत से बनेंगे चार फ्लाईओवर, आमजन को जाम से मिलेगी मुक्ति
-केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा भी मौजूद रहे
-15 करोड़ रुपये की लागत से नौ स्थानों पर बनाए जाएंगे आधुनिक फुट ओवरब्रिज
गुरुग्राम, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को यहां सेक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (पुराना एनएच-8) के गुरुग्राम-जयपुर खंड पर लगभग 282 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली महत्वपूर्ण अधोसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग तथा कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय भारत सरकार के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा भी उपस्थित रहे।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने डिजिटल माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुग्राम और रेवाड़ी केवल हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। दोनों जिले औद्योगिक और कारोबारी गतिविधियों के प्रमुख केंद्र हैं। यही कारण है कि प्रतिदिन लाखों वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ते ट्रैफिक दबाव, जाम और बरसात के दिनों में जलभराव जैसी समस्याएं लंबे समय से नागरिकों के सुगम आवागमन में बड़ी बाधा बन रही थीं। इसके साथ ही चिन्हित स्थानों पर पैदल यात्रियों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करना एक गंभीर चुनौती थी, जिसके कारण कई बार दुर्घटनाएं घटित होती रहीं।
राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आमजन की इन समस्याओं के स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। एनएच-48 पर मूर्त रूप लेने वाली नई परियोजनाएं न केवल जाम और दुर्घटनाओं से राहत देंगी, बल्कि आने वाले समय में आधुनिक यातायात व्यवस्था की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी। इन परियोजनाओं में चार नए फ्लाईओवर, नौ अत्याधुनिक फुटओवरब्रिज, सर्विस रोड का चौड़ीकरण और नालियों का सुधार शामिल है। इन सभी सुविधाओं के पूरा होने के बाद गुरुग्राम और रेवाड़ी में यातायात पहले से कहीं अधिक सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टा और संकल्प का ही परिणाम है कि आज गुरुग्राम व आसपास के क्षेत्र में नागरिकों को गंतव्य से गंतव्य तक तेज, सुरक्षित और सीधे जुड़ाव की सुविधा उपलब्ध हो रही है।
उन्होंने कहा कि सडक़ अवसंरचना किसी भी क्षेत्र की प्रगति का सबसे मजबूत आधार होती है और यही कारण है कि हरियाणा और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार सरकार बनाने में सडक़ परियोजनाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्येय केवल नई सडक़ें बनाना नहीं है, बल्कि आमजन की सुविधा, सडक़ सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को एक साथ ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाना है।
(Udaipur Kiran)
