Haryana

जींद अदालत परिसर में नए बनने वाले चैंबरों का किया शिलान्यास

न्यू लाइब्रेरी हॉल के प्रथम तल पर बनने वाले चैंबरों का शिलान्यास करते हुए डीसी।

जींद, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि न्याय पाना देश के हर नागरिक का कानूनी अधिकार है। वादी को समय पर न्याय दिलाना ही संपूर्ण न्याय प्रणाली का एकमात्र लक्ष्य है। न्याय पाने के अधिकार की सुरक्षा करते हुए देश की न्याय व्यवस्था हर नागरिक को सहज और सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

डीसी मोहम्मद इमरान रजा शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन की तरफ से न्यू लाइब्रेरी हॉल के प्रथम तल पर बनाए जाने वाले केबिन व चैंबरों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समय पर न्याय दिलाना एक सामाजिक सूत्र है। जिसे हम सभी को अपने-अपने दायरे में पूरी शिद्दत से निभाना चाहिए। इन नए चैंबरों के बनने से अधिवक्ताओं को कार्य करने में सुविधा होगी। उन्होंने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को कहा कि इस निर्माण कार्य में जिला प्रशासन द्वारा डी प्लान के तहत हर संभव मदद की जाएगी।

इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन द्वारा डीसी मोहम्मद इमरान रजा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विकास लोहान ने बताया कि न्यू हॉल के प्रथम तल पर अधिवक्ताओं के लिए 16 चैंबर व केबिन बनाए जाएंगे। यह चैम्बर अभी निर्माणाधीन है। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के उप प्रधान विशाल खटकड़, सचिव संदीप कौशिक, सहसचिव विजय सोलंकी, पूर्व प्रधान रामरूप चहल, अधिवक्ता हेमंत सुखिजा, संजीत मलिक, देवराज मलिक, सुरजीत श्योकंद सहित बार एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top