
रांची, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत कांके-बोड़ेया रिंग रोड आरसीडी पथ से कांके वेटरनरी कॉलेज होते हुए सीआईपी-पतराटोली पथ, सुकुरहुटू जीबी पब्लिक स्कूल डीएवी पब्लिक स्कूल से पीरुटोला में तिलक भक्त तक तीन किलोमीटर तक चार सड़कों का निर्माण और सुदृढ़ीकरण कार्य का रविवार को शिलान्यास किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विशिष्ट अतिथि कांके प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, उपप्रमुख अजय बैठा एवं बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि यह सड़क परियोजना क्षेत्र के लोगों को बेहतर, टिकाऊ और सुरक्षित आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी। इससे न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।
कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधियों ने सरकार का आभार जताया और जनता को आश्वस्त किया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
